उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित हुआ, जहां एसएसपी रोहित सजवान और राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
समारोह में भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस बल ने अपनी अनुशासन और देशभक्ति का प्रदर्शन किया। राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने अपने संबोधन में देश की प्रगति और संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला.
उन्होंने पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी किया।कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत और नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी और आम जनता मौजूद रही.
पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ था, और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.