Uttar Pradesh: गोंडा में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

गोंडा: जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची को टॉफी और बिस्किट का लालच देकर दुकान के अंदर ले जाकर दुष्कर्म किया गया. पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मासूम बच्ची मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे पास की दुकान पर खाने-पीने का सामान लेने गई थी। लौटते समय रास्ते में पंचर की दुकान पर मौजूद एक किशोर ने उसे बिस्किट और टॉफी देने का लालच दिया और अपनी दुकान के अंदर बुला लिया। दुकान का दरवाजा बंद कर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

घटना के बाद खून से लथपथ और डरी-सहमी बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची और मां को पूरी बात बताई। मासूम की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी इटियाथोक ने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ पोक्सो एक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पीड़िता के पिता ने बताया की उनकी 8 वर्षीय बेटी पास के एक दूकान पर मंगलवार शाम करीब 3 बजे खाने पीने की चीज लेने गई थी। इसी बीच पास मे पंचर की दूकान करने वाला एक किशोर उसको बिस्कुट टाफी देने का लालच दिया। और दूकान के अंदर बुला ले गया। दूकान को बाहर से बंद करके उसके मासूम बेटी के साथ उसने दुष्कर्म किया। दर्द से कराहती हुई खून से लथपथ उनकी बेटी घर आई। अपनी मां से पूरी बात बताई। पीड़ित के पिता ने थाने मे पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता को इलाज व डाक्टरी जांच हेतु अस्पताल रवाना किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।.

Advertisements