Vayam Bharat

उत्तर प्रदेश: 11 दिन से लापता था 8 साल का मासूम, नाले में पड़ी मिला लाश तो मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नाले के अंदर एक बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. यहां घर से लगभग 11 दिनों से लापता 8 साल के बच्चे का शव मंगलवार देर शाम घर से कुछ ही दूरी पर एक नाले में मिला .मंगलवार सुबह को ही लापता बच्चे के परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे और उन्होंने बच्चे की बरामद की मांग की थी. बच्चे का शव मिलने से गुस्साए लोगों ने रोड पर जाम लगाने की भी कोशिश की , वहीं पुलिस ने समझा बूझाकर उनको हटा दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा लिख लिया गया है और तीन टीमें जांच कर रही हैं.

Advertisement

दरअसल मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम फेस टू का है. यहां के रहने वाले आकाश सक्सेना का 8 साल का बेटा लकी कक्षा एक का छात्र था. बीते 28 दिसंबर को लकी घर के बाहर खेल रहा था शाम को लगभग 6:00 बजे के आसपास वह संदिग्ध स्थितियों में लापता हो गया. काफी तलाशने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद बच्चे के परिजन पल्लवपुरम थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई.

वहीं मंगलवार को बच्चे के परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे और आरोप लगाया कि थाने की पुलिस कुछ नहीं कर रही है और बच्चे की बरामद की की मांग की . इसके बाद बताया जा रहा है कि मेरठ एसएसपी ने पल्लवपुरम थाना प्रभारी से पूरे मामले में कार्रवाई करने की बात कहीं . उसी दिन देर शाम लापता बच्चे का शव घर से लगभग 700 मीटर दूर एक नाले में पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर कोहराम मच गया. जेसीबी मंगाकर शव को बाहर निकल गया ,गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया. काफी देर तक चले हंगामा के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया और जल्द पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता आकाश सक्सेना ढाबे पर काम करते हैं और उनकी शादी 16 साल पहले पूजा से हुई थी. दोनों में विवाद है और वे अलग-अलग रहते हैं.

वहीं इस मामले में मेरठ के एस पी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना पल्लवपुरम को पालहेड़ा के पास में नाले में एक बच्चे का शव होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया . शव की पहचान लकी पुत्र आकाश के रूप में हुई है. इसकी उम्र 8 वर्ष है . यह पिछली 28 तारीख से लापता था. इसकी गुमशुदगी लिखाई गई थी. पुलिस की दो टीम में इसको ढूंढने में लगाई गई थी और परिजनों के साथ इसको ढूंढा जा रहा था . आज देर शाम इसका शव मिला है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और इसमें पुलिस की तीन टीम में लगाई गई हैं. परिजनों औरआसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है . सीसीटीवी चेक किया जा रहे हैं और मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

Advertisements