Uttar Pradesh: बरेली में 90 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, बड़ा हादसा टला

 

बरेली सुभाष नगर खालसा स्कूल की गली खन्ना बिल्डिंग के पीछे स्थित 90 वर्ष पुरानी जर्जर बिल्डिंग मंगलवार सुबह लगभग 9:00 बजे अचानक धराशाही हो गई. यह बिल्डिंग पीतम लाल खुराना की थी जो पिछले कई वर्ष से अपने नए मकान में रह रहे हैं. यह पुराना मकान मिट्टी और सुर्खी से बना हुआ था जो बरसों से बंद पड़ा था.

स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण यह पुरानी बिल्डिंग कमजोर हो चुकी थी जिसकी जानकारी पहले भी मकान मालिक को दी गई थी लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया था. बिल्डिंग का शेष हिस्सा अभी भी खड़ा है और वह भी कभी भी गिर सकता है यह हिस्सा मुख्य सड़क की ओर है जहां रोजाना आवागमन बना रहता है यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई गंभीर हादसा हो सकता है.

बिल्डिंग गिरते समय मकान के पास ही रहने वाले राजू खुराना और उनकी पत्नी बबीता खुराना बाल बाल बच गए गनीमत रही कि बबीता खुराना उस समय घर के बाहर थी जिससे यह बड़ा हादसा होने से टल गया. स्थानीय लोगों को कहना है कि क्षेत्र में ऐसी कई पुरानी जर्जर और खाली पड़ी इमारतें हैं जो कभी भी हादसे के कारण बन सकती है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे भवनों का सर्वे कराया जाए और खतरनाक भवनों को गिराने की कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई जान माल का नुकसान ना हो सके.

Advertisements
Advertisement