उत्तर प्रदेश: स्कूल बस का इंतजार कर रही मासूम को डंपर ने रौंदा, 5 वर्षीय छात्रा की मौत

अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. स्कूली बस का इंतजार कर रही 5 वर्षीय एलकेजी छात्रा को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement1

मृतक बच्ची की पहचान स्तुति (पुत्री विद्यासागर), निवासी चकनवा गांव के रूप में हुई है। वह पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के कुरावां प्रभात नगर स्थित इन्नोवेटिव माइंड एकेडमी में एलकेजी की छात्रा थी. रोज की तरह गुरुवार को भी वह सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान रायबरेली हाईवे से गुजर रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी.

हादसे की सूचना मिलते ही परिजन गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल ले गए, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के बाबा धन प्रकाश मिश्रा ने बताया कि हादसा रायबरेली हाईवे और गांव के संपर्क मार्ग पर हुआ। नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गांव में मासूम की मौत से कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement