उत्तर प्रदेश के कानपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची के साथ किसी और ने नहीं बल्कि स्कूल छोड़ने वाले कैब ड्राइवर ने गंदी हरकतें की है. बता दें कि इससे कुछ महीने पहले एक मासूम के साथ स्कूल के डांस टीचर ने गंदी हरकत थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. इस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली मासूम ने अपने स्कूल के वैन चालक पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है. ड्राइवर ने स्कूल से लौटते समय मासूम के साथ गंदी हरकत की थी. मासूम ने घर पहुंचकर माता-पिता को घटना की जानकारी दी, तो सभी के होश उड़ गए. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को घटना की जानकारी दी और गुस्से में आरोपी की खोजबीन करने लगे.
स्कूल कैब में बच्ची से गंदी हरकतें
बिठूर इलाके के एक गांव में रहने वाली पांच साल की मासूम बच्ची क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ती है. बीते बुधवार की दोपहर मासूम रोते बिलखते हुए घर पहुंची. उसकी यह हालत देखकर घर वाले बेहद परेशान हो गए और उससे काफी पूछे जाने पर उसने ड्राइवर की गंदी हरकत के बारे में परिवार को जानकारी दी. पीड़िता की मां ने बिठूर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार को वैन ड्राइवर ने सभी बच्चों को छुट्टी के बाद स्कूल से घर छोड़ दिया, लेकिन उनकी बेटी को स्कूल में ही छोड़ दिया.
आरोपी कैब ड्राइवर अरेस्ट
बाद में उसको अकेले स्कूल से लेकर घर पहुंचा. इस दौरान आरोपी ड्राइवर ने रास्ते में उसके साथ गंदी हरकत की. इस कारण बेटी काफी डरी-सहमी घर पहुंची और परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी. घटना में छात्रा की मां ने स्कूल वैन ड्राइवर आरिफ के खिलाफ थाने में तहरीर देकर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना के संबंध में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के बिठूर प्रभारी निरीक्षक प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी वैन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लेकर करवाई की जा रही है. मेडिकल और छात्रा के बयान के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.