Uttar Pradesh: अमेठी में खेलते समय बालक को सांप ने डसा, मौत

Uttar Pradesh: कस्बा निवासी अशरफी लाल अग्रहरि के पुत्र सूरज अग्रहरि (7) को सांप ने डस लिया. जिला अस्पताल से ट्राॅमा सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में बालक की मौत हो गई। बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अशरफी लाल के मुताबिक उनका पुत्र सूरज अग्रहरि घर के पीछे तीन साथियों के साथ खेल रहा था, तभी उसे सांप ने डस लिया. कुछ ही देर में उसे तेज दर्द शुरू हो गया। बेटे ने मां मीरा को शरीर में जलन और दर्द की जानकारी दी तो घर के लोग घबरा गए। आननफानन उसे शाहगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही बेटे ने दम तोड़ दिया.

एसडीएम प्रीति तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. राजस्व टीम मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है. ये दैवीय आपदा की श्रेणी में आता है. पीड़ित परिवार को अनुमन्य सहायता दी जाएगी.

Advertisements
Advertisement