Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में यात्रियों से भरी बस डायवर्जनबोर्ड से टकराई, 4 यात्री घायल

सुल्तानपुर: लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर रविवार तड़के कोहरे के कारण अभियाकला डायवर्जन पर छत्तीसगढ से अयोध्या जा रही यात्रियों की स्लीपर बस डायवर्जन बोर्ड से टकराकर पलटने से बच गई. जिसमें चार यात्री चोटिल हो गए हैं. 39 यात्री बाल-बाल बच गए हैं. दुर्घटना के बाद बस खराब हो गई, यात्री खुले आसमान के नीचे ठिठुरते रहे.

Advertisement

हनुमानगंज बाईपास के अभियाकला डायवर्जन स्थल पर लगे बोर्ड में टकराकर छत्तीसगढ से अयोध्याधाम जा रही यात्रियों से भरी स्लीपर बस टकरा गयी. जिसके बाद बस खराब हो गयी चालक ने खराब बस को इंडीकेटर जलाकर डायवर्जन बोर्ड के पास खड़ी कर दिया तथा रविवार दोपहर मे ठीककर आगे की ओर रवाना हुए. रात में बनारस से दर्शन कर छत्तीसगढ के दुर्ग जिले के लोग एसी स्लीपर बस में सवार होकर अयोध्या दर्शन को रवाना हुए. सुबह सभी लोग अयोध्या रामलला का दर्शन करने वाले थे. भोर में चार बजे हाइवे के बंद डायवर्जन बोर्ड से बस टकरा गई तथा पलटने से बच गई. बस फोर लेन डायवर्जन और डिवाइडर से टकराते ही स्लीपर बस में सो रहे लोग जाग गये और चिल्लाने लगे. बस पर सवार केबिन में बैठे तीन लोग मानक, जयवीर और तीरमजीत घायल हो गये तथा अन्य लोग बाल बाल बच गए.

चालक बीर प्रताप ने बताया कि, कोहरे के चलते अभियाकला डायवर्जन स्थल पर बस अनियंत्रित होकर डायवर्जन बोर्ड से टकराकर अंदर डिवाइडर पार चली गयी. घायल को सीएचसी पर इलाज के लिए भेजा गया. देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिह ने बताया कि बस के टकराने व खराब होने घटना की जानकारी नही है थाने पर सूचना या कोई तहरीर नही दी गयी है.

Advertisements