Uttar Pradesh: बिजनौर के शेरकोट इलाके में कैंसर पीड़ित शिक्षक ने खुद को मारी गोली, जानिए वजह…

 

Uttar Pradesh: बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के गांव शहजादपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, हरेवली स्थित सावित्री बाई फुले इंटर कॉलेज में कार्यरत 45 वर्षीय शिक्षक प्रकाश वीर ने रविवार सुबह 8 बजे अपने कमरे में बंद होकर अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली.

गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों के अनुसार, प्रकाश वीर लंबे समय से मूत्राशय के कैंसर से पीड़ित थे और मानसिक रूप से भी परेशान थे। उनके तीन बच्चे हैं—दो बेटियां और एक दिव्यांग बेटा, वह परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और बेटे की देखभाल की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर थी.

उनकी मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement