बरेली: उत्तर प्रदेश के जनपद से मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां नाबालिग किशोर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया जब बच्ची ने अपने परिजनों को बात बताई तो घरवालों के होश उड़ गए.
किला थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोपी चौदह वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बच्ची के परिजनों की शिकायत के अनुसार आरोपी बच्ची को घर के बाहर खेलते हुए अपने साथ ले गया वह घर से उसे आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया पीड़िता ने प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की है.
किला पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ बीएनएस 65 (2)और लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम की धारा 6 व 5 एम के तहत मामला दर्ज किया है.
किला इंस्पेक्टर के अनुसार आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.