Uttar Pradesh: बिजनौर के धामपुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई भव्य तिरंगा रैली

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर जनपद के धामपुर में भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर की गौरवपूर्ण उपलब्धि पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर धामपुर में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण का निर्माण किया.

रैली की शुरुआत बड़ी मंडी क्षेत्र स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गोयल के प्रतिष्ठान से हुई। यात्रा ने लोहा मार्केट, भगत सिंह चौक, हरिद्वार नगीना चौराहा होते हुए सुभाष चौक तक का मार्ग तय किया। पूरे रास्ते में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, और “जय हिंद” जैसे गगनभेदी नारों से नगर का वातावरण गूंज उठा.

इस रैली का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल करना तथा भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम पर गर्व प्रकट करना था.

भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना की वीरता, साहस और रणनीतिक क्षमता का प्रतीक है, जिसने हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

कार्यक्रम का समापन सुभाष चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। रैली के दौरान पुलिस बल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी नगरवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

रैली में पूर्व विधायक डॉ. इंद्रदेव सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिसोदिया, वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र धनोरिया, सुभाष चौहान, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राघव शरण गोयल, भूपेंद्र सैनी, अवनी सिंह, दीप सौरभ सिंह, विपिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सुमित महेश्वरी, अनिल शर्मा सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.

Advertisements