उत्तर प्रदेश: तस्करी कर बिहार जा रहा 13 लाख का अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद, तस्कर फरार…

यूपी के बलिया में शराब तस्करी का खेल लगातार जारी है आपको बता दे की ताजा मामला बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र का है जहां बैरिया थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 13 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. आपको बता दे कि यह शराब बिहार तस्करी कर ले जाया जा रहा था जहां मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने एक पिकअप में लदी विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है.

बैरिया थाना क्षेत्र की पुलिस सोनबरसा हॉस्पिटल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली की नीलम देवी डिग्री कालेज के तरफ से एक पिकअप में अवैध अंग्रेजी शराब लाद कर जयप्रकाश नगर के तरफ जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को हिरासत में लिया है चेकिंग में पिकअप के अंदर लदा अलग- अलग ब्रैंड के अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद कर लिया. वही पुलिस को देख मौके पर मौजूद लोग भगाने में कामयाब हो गए.

शराब से लदा पकड़ा गया पिकअप सोनू कुमार पुत्र जोगेंदर ग्राम व मोहल्ला जगदीशपुर थाना कोतवाली का पाया गया. पिकअप में लदी अंग्रेजी शराब को उतार कर चेक किया गया व गिनती किया गया तो ब्लेंडर प्राइड की 4 पेटी में कुल 48 बोतल (प्रत्येक बोतल में 750 ML) से कुल 36 लीटर, रॉयल स्टेज की 78 पेटी में कुल 936 बोतल (प्रत्येक बोतल में 750 ML) से कुल 702 लीटर, रॉयल स्टेज की 3 पेटी में 72 बोतल (प्रत्येक बोतल में 375ML) से कुल 27 लीटर, आफ्टर डार्क ब्लू 88 पेटी में 4224 अदद (प्रत्येक सीसी में 180 ML) से 760. 320 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई. कुल 1525.320 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 13,39,920 रुपये बतायी जा रही है.

पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जूट गयी है.

Advertisements
Advertisement