Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में हाईवे पर आर्मी ट्रक में लगी भीषण आग, जवानों ने कूदकर बचाई जान

 

मुजफ्फरनगर: नगर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना स्टेट हाईवे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ. चलते हुए एक आर्मी ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रक आग का गोला बन गया. ट्रक में मौजूद जवानों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई.

आर्मी का यह ट्रक देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहा था. चलते हुए अचानक उसमें भीषण आग लग गई। ट्रक में बैठे जवानों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान एक जवान को मामूली चोटें आईं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ट्रक और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर यातायात बाधित हो गया. आग लगते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और जवानों की मदद करने लगे. ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने का काम किया.
एसपी सिटी ने बताया कि यह आर्मी का ट्रक था, जो देहरादून से दिल्ली जा रहा था. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. ट्रक में सवार एक जवान को हल्की चोटें आई हैं और उसे अस्पताल भेज दिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. आग से ट्रक और उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. हादसे में बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन जवानों की जान बचने से बड़ी राहत मिली है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस और आर्मी की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

Advertisements
Advertisement