Uttar Pradesh: बलिया में जमीनी विवाद से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है घटना में पीड़ित पक्ष ने अपने पड़ोसी पर जमीनी विवाद में देशी मुर्गे की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या का आरोप लगाई है.
पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर दो नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है, दिए गए तहरीर में एक पक्ष (पीड़ित) से आरती देवी ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाई है कि जमीनी विवाद में मेरे पड़ोसी सूरज राम एवं शिला देवी ने मेरे देशी मुर्गे को ईंट-पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर दी है, जिसका विरोध किया तो दोनो लोगो के द्वारा भद्दी-भद्दी गाली दी गयी और मुझे लात-घूंसे से पीटा गया जिसके कारण में सर में चोट आई है, तहरीर के मुताबिक मेरे द्वारा शोर गुल किया जिसके बाद मुहल्ले के लोग बीच बचाव के लिए इक्कठा हो गए तब दोनो लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए.
आप को बतातें चले कि, पूरा मामला पकड़ी थाना अंतर्गत बहद ग्राम गढमलपुर गांव का है, पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने दो लोगो पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.