Uttar Pradesh: हाथरस में बुधवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण हुए भीषण हादसे में तीन कैंटर चालकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के माइलस्टोन 141 के पास हुआ. इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, नोएडा की ओर से एक कैंटर खराब कैंटर को जंजीर से बांधकर आगरा की ओर खींच रहा था. माइलस्टोन 141 के पास अचानक जंजीर टूट गई, जिसे दोनों चालक ठीक कर रहे थे. इसी दौरान घने कोहरे के कारण पीछे से आ रहा एक अन्य कैंटर उनकी गाड़ियों से टकरा गया. इस भीषण टक्कर में तीनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक चालकों की पहचान राहुल उर्फ बोबी (फरीदाबाद), रंजीत (नगला उम्मेद, हाथरस गेट), और तरुण (किरावली, आगरा) के रूप में हुई है. इस दुखद खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों का उपचार जारी है.