उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में गुरुवार की सुबह तड़के एक बड़ा हादसा हो गया, हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.
बता दें यह हादसा हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मंडी समिति पुल के पास हुआ, बताया जा रहा है अलीगढ़ की तरफ से एटा की तरफ जा रही कैंटर चालक को नींद आ जाने कि, वजह से सड़क किनारे खड़े दूसरे कैंटर टकरा गई.
हादसे के कैंटर चालक स्टेयरिंग के बीच में बुरी तरह फंस गया, वहीं घटना कोहरा होने की वजह से अन्य कई वाहन कैंटर से टकरा गए.
मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर स्टेयरिंग के बीच फंसे चालक को बाहर निकालकर सिकंदराराऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल कैंटर चालक को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर हाइवे पर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया.