Uttar Pradesh: नगला तौर में मामूली कहासुनी ने लिया खूनी रूप, फायरिंग और जान से मारने की धमकी से गांव में दहशत

जसवंतनगर: थाना बलरई क्षेत्र के ग्राम नगला तौर में गुरुवार को हुई एक मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक और खूनी रूप ले लिया, सुबह एक लड़की के बाइक की चपेट में आने की घटना के बाद शुरू हुआ विवाद शाम होते-होते फायरिंग और जान से मारने की धमकी तक पहुँच गया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। इस गंभीर मामले में नगला तौर निवासी श्याम भारद्वाज की तहरीर पर बलरई पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 अप्रैल को सुबह लगभग 11 बजे नगला रामसुंदर निवासी नैतिक अपनी मोटरसाइकिल से नगला तौर गांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान गांव की एक मासूम बच्ची उसकी बाइक की चपेट में आ गई, जिससे उसे मामूली चोटें आईं, इस घटना के बाद गांव के ही निवासी श्याम भारद्वाज और कुछ अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नैतिक को समझाया और भविष्य में सावधानी बरतने की सलाह दी. ग्रामीणों का यह समझाना नैतिक और उसके साथियों को नागवार गुजरा.

आरोपियों ने श्याम को जान से मारने की दी धमकी 

बताया जा रहा है कि, इस मामूली घटना के कुछ देर बाद ही नैतिक अपने साथ कुछ अन्य लोगों को लेकर वापस नगला तौर पहुंचा और श्याम भारद्वाज के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं, आरोपियों ने श्याम को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया था। हालांकि, उस समय ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन यह शांति ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी.

गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे जब श्याम भारद्वाज अपने खेतों से काम करके वापस घर लौट रहे थे, तभी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास उन्हें अमन राजपूत, आशू पंडित, विशाल, चक्रेश मिश्रा, सचिन पाल और राजू नामक व्यक्ति मिले. आरोप है कि इनमें से अमन राजपूत ने श्याम भारद्वाज को देखते ही गालियां देना शुरू कर दिया और अचानक अपने पास मौजूद कट्टे से उन पर जानलेवा फायरिंग कर दी. श्याम भारद्वाज ने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. उनके साथ मौजूद रामेश पाठक ने जब शोर मचाया तो गांव के अन्य लोग भी मौके पर इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. भागते समय आरोपियों ने श्याम भारद्वाज को अगले चार दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे पीड़ित और उसके परिवार में भय का माहौल है.

भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज

इस गंभीर घटना की सूचना मिलते ही बलरई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा ने बताया कि पीड़ित श्याम भारद्वाज की तहरीर पर नामजद आरोपी अमन राजपूत और आशू पंडित के अलावा चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है और लोग इस बात से चिंतित हैं कि एक मामूली कहासुनी ने इतना गंभीर रूप कैसे ले लिया, पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी आवश्यक कदम उठा रही है.

Advertisements
Advertisement