Uttar Pradesh: बहराइच में ‘हनुमान’ बनकर आए बंदर ने मासूम को कुत्तों के झुंड से बचाया

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के बाद कुत्तों के हमले का मामला सामने आया है. लहूलुहान बच्चे की जान बंदर ने आकर बचाई, लेकिन जब तक बंदर आता तब बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया था क्योंकि कुत्तों ने उसे पटक कर कई जगह नोंच लिया था। लिहाज़ा बच्चे का इलाज जनपद मुख्यालय के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. बच्चे को इतनी जगह ज़ख्म आए की पिता यह बता पाने में असमर्थ है कि उसके बच्चे के कितने टांके लगे हैं.

रिसिया इलाके के ग्राम तुला मझौवा गांव में आबादी से लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित आम के बाग में सचिन (8) पुत्र राजेश कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था कि चार-पाँच कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह नोचने लगे जिससे उसके हाथ, पैर, कमर, पीठ में घाव हो गया और वह जमीन पर गिर गया.

बच्चे को तड़पता देख आम की डाल पर बैठे बंदर ने कुत्ते पर छलांग मार दी. जिससे कुत्तों का ध्यान भटका और वह बंदर को दौड़ाने लगे। तब तक सचिन के साथ के बच्चे भी उसके करीब आ गए और उसे घर उठा लाए.

परिजन बोले- बंदर के रूप में आए हनुमान

सचिन के पिता राजेश ने बताया कि मेरे बच्चे की जान बंदर की वजह से बची वर्ना कुत्ते उसे जिंदा नोचकर खा जाते क्योंकि हमारे बच्चे के साथ खेल रहे दूसरे बच्चे भी कुत्तों के डर से दूर खड़े थे. उन्होंने कहा वह मेरे लिए बंदर नहीं बल्कि हनुमान भगवान थे, जिन्होंने समय पर बच्चे की जान बचा ली वर्ना हमारे बच्चे की मौत हो जाती.

Advertisements
Advertisement