Uttar Pradesh: जंगली जानवरों के हमले के साथ शहर और ग्रामीण इलाकों से लगातार आवारा कुत्तों के हमले की वारदातें सामने आ रही हैं. इसके बावजूद प्रशासन स्तर से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. इसके चलते अक्सर ग्रामीण व शहरीजन जंगली जानवरों और आवारा कुत्तों के हमले का शिकार बनते हैं.
घर के बाहर खेल रहे मासूम पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जिससे मासूम की हालत गंभीर हो गई. जिसे बहराइच मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर किया गया है.
बताया जा रहा कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर सेमरिया ग्राम निवासी इरशाद का बेटा दिलशाद (7) घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान अचानक 7 से 8 कुत्तों ने दिलशाद पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दिलशाद को कुत्तों से बचाया, लेकिन इस दौरान कुत्तों ने दिलशाद को बुरी तरह नोच डाला. कुत्तों के भगाने के बाद पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी. परिजन आननफानन दिलशाद को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देख शहर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शी मुन्ना ने बताया कि सभी बच्चे घर के पास बाग में खेल रहे थे. इसी दौरान कुत्तों ने दिलशाद पर हमला बोल दिया था. खेत में धान की रोपाई कर रहे लोगों व उसने किसी तरह कुत्तों से दिलशाद को बचाया. दिलशाद के पिता इरशाद बलरामपुर में मजदूरी करते हैं. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है. बहराइच मेडिकर काॅलेज की इमरजेंसी में तैनात ईएमओ डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि कुत्तों के हमले में बच्चे के चेहरे व अन्य स्थानों पर गहरे घाव हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.