Vayam Bharat

Uttar Pradesh: नए साल के पहले दिन हाथरस में हुआ दर्दनाक हादसा, मां-बेटे समेत तीन की हुई मौत…

 

Advertisement

हाथरस: नए साल की शुरुआत जिले में एक बड़े हादसे के साथ हुई. थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर हतीसा पुल के पास एक ट्रक के पलटने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हटवाया.

यह दर्दनाक दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक यूटर्न लेते समय अनियंत्रित होकर दो बाइकों पर पलट गया. पहली बाइक पर 65 वर्षीय रेशमी देवी और 40 वर्षीय उनके बेटे विजयपाल निवासी खजुरिया, थाना मुरसान, सवार थे. वे किसी काम से अपने गांव से हाथरस तहसील जा रहे थे, वहीं दूसरी बाइक पर 25 वर्षीय रामवीर सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी मथुरा, सवार थे, जो रेलवे कर्मचारी थे और वह मथुरा से हाथरस आ रहे थे.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस ने ट्रक को हटाकर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाते हुए तीनों शवों को ट्रक के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया. दुर्घटना की खबर सुनते ही मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisements