मिर्ज़ापुर: ग्रामीण क्षेत्रों में फर्राटा भरते छोटे मालवाहक वाहन दुर्घटना का कारण बनने के साथ लोगों के जान के दुश्मन भी बन रहें हैं. मंगलवार को हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया कस्बा निवासी एक महिला दिन में 11 बजे हथेडा गांव में अपना भूंसा लदवाने गयी थी. जहां पिकअप पर भूसा लादने के बाद चालक वाहन को बैक करने लगा था, इसी दौरान पीछे खड़ी महिला वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई.
ग्रामीणों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक हलिया कस्बा निवासी स्वर्गीय दीना की 55 वर्षीय पत्नी नचकी हथेडा गांव में अपना भूसा बिक्री कर उसे लदवाने गई थी, तभी पिकअप पर भूंसा लादने के बाद चालक बैक करने लगा था कि, इसी दौरान महिला को धक्का मार दिया जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है.
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि, महिला के नाक में चोट आई है उपचार चल रहा है.