Uttar Pradesh: वृद्धाश्रम के कमरे में घुसा जहरीला करैत सांप, मचा हड़कंप… रेस्क्यू कर बचाई बुजुर्गों की जान

इटावा: थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र स्थित सरोज वृद्धाश्रम, महेरा फाटक में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बुजुर्गों के कमरे में एक खतरनाक करैत सांप घुस आया. सुबह के समय चारपाई के नीचे सांप को देखकर बुजुर्गों में दहशत फैल गई. उन्होंने ताली बजाकर सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह एक डिब्बे के पीछे छिप गया.

सूचना मिलने पर वृद्धाश्रम के प्रबंधक आशीष यादव ने तत्काल वन्यजीव विशेषज्ञ और सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी को सूचित किया. डॉ. त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और अत्यंत सावधानीपूर्वक करैत सांप को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर वन विभाग के दिशा-निर्देशन में प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया.

बताया गया कि जिस समय सांप दिखाई दिया, कमरे में लगभग 20-30 बुजुर्ग मौजूद थे. सांप के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद सभी ने राहत की सांस ली. डॉ. आशीष ने बुजुर्गों को जानकारी दी कि, यह सांप बेहद जहरीला करैत था, जिसमें न्यूरोटॉक्सिक वेनम होता है. समय पर इलाज न मिलने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है. उन्होंने आशंका जताई कि सांप संभवतः चूहों का पीछा करते हुए कमरे में घुस आया होगा. इस मौके पर उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी.

आश्रम प्रबंधन ने सभी बुजुर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परिसर में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की व्यवस्था करने की बात कही है.

 

Advertisements
Advertisement