उत्तर प्रदेश: सात वर्षीय बालिका के दुष्कर्म में तीन वर्षों से जेल में बंद कैदी की हुई मौत

बाराबंकी: जिला कारागार बाराबंकी में सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोप में बंद एक बंदी की रविवार शाम मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान मसौली थाना क्षेत्र के जलुआमऊ मजरे पतिहापुरवा निवासी सुभाष यादव (40) के रूप में हुई है. जो 10 नवंबर 2022 से जेल में निरुद्ध था. जेल प्रशासनिक के अनुसार बंदी की मौत दयाघात पड़ने से हुई है.

जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से

वीडियो-ग्राफी के साथ कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक का एक भाई भी उसी मामले में जेल में बंद है. 08 नवंबर 2022 को एक सात वर्षीय बालिका के पिता ने सुभाष यादव और उसके भाई लालजी यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने उसी दिन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सुभाष अविवाहित था और तभी से जिता कारागार में बंद था.

तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत
जेल प्रशासन के अनुसार, सुभाष की तबीयत दो दिन पहले बिगड़ी थी. जिसके बाद उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गैस और पेट से संबंधित समस्या की शिकायत के बाद उसकी निगरानी की जा रही थी. रविवार शाम को स्थिति और बिगड़ने पर सुभाष को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisements
Advertisement