Uttar Pradesh: बहराइच में अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी निजी बस, छह से अधिक लोग घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच में श्रावस्ती जिले के भिनगा से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. हादसे में बस सवार छह से अधिक लोग घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए सीएचसी व निजी चिकित्सक के यहां भर्ती करवाया गया है.

श्रावस्ती जिले के भिनगा से 30-40 यात्रियों को लेकर निजी बस दिल्ली जा रही थी. राहगीरों के मुताबिक बस की रफ्तार अधिक होने से बहराइच-सीतापुर मार्ग पर हरदी क्षेत्र में रमपुरवा चौकी के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस छोटे पेड़ों को तोड़ते हुए बांस के पेड़ से जा टकराई. टक्कर की आवाज से स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

वहीं बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। यात्री बस के इमरजेंसी दरवाजे व खिड़कियों के रास्ते नीचे कूदने लगे। हादसे में इकौना के चुनऊ गांव निवासी संजय (18), छोटकऊ (35), मनपुरवा निवासी बलराम (23), रामपुर कटरा निवासी विजय (45), भिनगा के सकटू पुरवा निवासी धर्मेंद्र कुमार (17), मोरनिया गांव निवासी बस चालक मगलू (40) समेत छह से अधिक लोग घायल हो गए. इन्हें स्थानीय निवासियों ने निजी चिकित्सक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा में भर्ती करवाया. सीएचसी में बस चालक मगलू की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंचे महसी सीओ डीके श्रीवास्तव टीम के साथ जांच में जुटे हैं.

Advertisements
Advertisement