Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में राजकीय इंटर कॉलेज में कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० मनोज कुमार तिवारी ने किया.
मुख्य वक्ता के रूप में अनिल सिंह ने कहा कि एंबुलेंस में जब कोई मरीज होता है तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाना होता है जिसके लिए एंबुलेंस तेज भी चलती है और लोग उसे रास्ता भी देना चाहिए. इस मौके पर उपस्थित राज्य अध्यापक से सम्मानित केशव सिंह ने बताया कि अगर आप सड़क पर अपना वाहन लेकर चल रहे हैं और आपको दिखता है कि कोई एंबुलेंस सायरन देकर आ रही है, तो आपको उसे रास्ता देना चाहिए. इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ठ इमरजेंसी गाड़ियों का रास्ता बाधित करने पर लागू होता है. इसलिए अगर कभी भी एंबुलेंस सायरन बजाते हुए दिखे तो उसे रास्ता दें. न देने वाले लोगों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मनोज कुमार तिवारी ने आए अतिथियों के आभार व्यक्त किया और संस्था के अभियान कि घोर प्रशंसा कि और कहा मानवता के हित में है. इस अवसर पर राम जी विश्वकर्मा,राय साहब सिंह, डॉक्टर पंकज सिंह,अमरनाथ यादव ,अच्छे लाल, दिवाकर चौधरी आदि शिक्षक गण मौजूद रहे.