Uttar Pradesh: “नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की दिशा में गोण्डा पुलिस का सशक्त कदम”

Uttar Pradesh: पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत एवं पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद गोण्डा में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य से सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

Advertisement

जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में नियुक्त महिला बीट अधिकारीगण “शक्ति दीदी” द्वारा ग्राम स्तर पर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं और बालिकाओं से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, अब उन्हें अपनी शिकायतों के लिए बार-बार पुलिस कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, शक्ति दीदी समय-समय पर गांवों में जाकर चौपालों के माध्यम से उन्हें जागरूक कर रही हैं और उनकी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण भी कर रही हैं.

आज दिनांक 06.04.2025 को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मनचलों व शोहदों को रेड कार्ड दिया गया। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को 1090, 181, 1098, 1930, आदि हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया, बच्चों को गुड टच-बैड टच की जानकारी देते हुए उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया और रास्ते में आने वाली किसी भी समस्या के लिए फीडबैक फार्म भरवाया गया.

कार्यक्रम के अंतर्गत बाल अपराध, एसिड अटैक, सोशल मीडिया उत्पीड़न, जैसे अपराधों से सुरक्षा के उपाय भी बताए गए, बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें अनजान लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई.

मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत चलाया जा रहा यह जन-जागरूकता अभियान महिलाओं एवं बालिकाओं को न सिर्फ सुरक्षित वातावरण प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम सिद्ध हो रहा है.

“हर बेटी बने सशक्त, हर महिला हो सम्मानित – यही है मिशन शक्ति की असली पहचान.”

 

Advertisements