बरेली: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां ट्रेन से धार्मिक यात्रा करके परिवार के साथ घर लौट रही किशोरी के साथ एक दरिंदे ने दुष्कर्म किया पीड़ित किशोरी ने आरपीएफ पुलिस को दुष्कर्म की सूचना दी जिसके बाद आरपीएफ ने मामले की सूचना जीआरपी पुलिस पुलिस को दी ,सूचना मिलते ही पुलिस किशोरी को इलाज के लिए महिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां से किशोरी को निजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ।हादसे के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है.
बरेली सिटी स्टेशन पर 14 वर्षीय किशोरी के साथ दरिंदे ने दुष्कर्म किया ।आरपीएफ स्टाफ के मुताबिक गुरुवार की रात नौ बजे के आसपास एक किशोरी उनके पास आई और उसने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात कही जिसके बाद आरपीएफ ने मामले की सूचना जीआरपी को दी ।सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी किशोरी को लेकर जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां से किशोरी को इलाज के लिए निजी मेडीकल कॉलेज भेज दिया हादसे की सूचना मिलते ही एसपी जीआरपी मुरादाबाद से बरेली पहुंचे और किशोरी से उसका हाल जाना.
एसपी की मौजूदगी मे किशोरी के बयान दर्ज किए किशोरी ने बताया कि वो अपने पिता मौसी के साथ ट्रेन से पूर्णागिरी गए थे वहां से वापस आते समय ट्रेन जब बरेली सिटी स्टेशन पर रुकी तो उसके पिता कुछ समान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरे इस दौरान ट्रेन चल गई और उसके पिता ट्रेन पर नहीं चढ़ सके जिसके बाद वो चलती ट्रेन से नीचे कूद गई तभी किसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुुचे.