Uttar Pradesh: सहारनपुर सिर में ईट मारकर की थी किशोर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Uttar Pradesh: सहारनपुर के देवबंद में 12 साल की किशोर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है, पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है, आरोपी किशोर को पबजी खिलाने के बहाने ईंख के खेत में ले गया था, जब दुष्कर्म करने लगा तो किशोर चिल्लाने लगा और अपने माता-पिता को बताने की बात कहने लगा. आरोपी ने एक के बाद बाद कई वार किशोर के सिर पर ईंट से किए और उसे मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

मामला थाना देवबंद के गांव भायला खुर्द का है, पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि, थाना देवबंद के गांव भायला में 25 फरवरी को अनमोल उर्फ प्रिंस (12) का शव ईंख के खेत में मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया था. जिसमें उसके सिर पर कई वार कर हत्या करने की पुष्टि हुई. पुलिस ने मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी अंकित के साथ किशोर जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ की तो बच्चे की हत्या करना कबूल किया.

पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि, वो आम के बाग में बैठकर मोबाइल पर पब्जी खेल रहा था. तभी अनमोल उर्फ प्रिंस उसके पास आया और मोबाइल में गेम खेलने लगा. उसके बाद आरोपी किशोर अनमोल उर्फ प्रिंस को बहला फुसलाकर पब्जी गैम खिलाने के बहाने ईंख के खेत में ले गया. अनमोल के साथ गलत काम करने का प्रयास किया. अनमोल ने शोर मचाने का प्रयास किया और चिल्लाने लगा.

Advertisements