उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के गिलौला के गुटुहरू स्थित सरयू नहर मुख्य शाखा के किनारे सुबह शौच के लिए गया किशोर पैर फिसलने के कारण नहर में डूब गया, सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकलवाया, बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा गया। किशोर के मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
श्रावस्ती जनपद के गिलौला के ग्राम गुटहरू निवासी सूरज कुमार (16) शौच के लिए गांव के पास स्थित सरयू नहर किनारे गया था. वहां अचानक पैर फिसलने के कारण वह नहर में गिर गया, ओर डूब गया आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे सूरज की नहर में डूबने से मौत हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों संग पहुंची गिलौला पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकलवाया, शव को बाहर निकलते ही परिजन रोने बिलखने लगे , आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किशोर के परिजनों को सावंत्ना दी, इस दौरान मौके पर मौजूद सभी ग्रामीणों की आंखें नम हो गई.
थानाध्यक्ष गिलौला जय हरि मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं, किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.