Uttar Pradesh: अमेठी में पेड़ से टकराकर कॉम्प्लेक्स में घुसा ट्राला, चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत… दो लोग घायल

Uttar Pradesh: अमेठी में रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर बाइक को चपेट में लेते हुए एक कॉम्प्लेक्स में घुस गया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा जामो थाना क्षेत्र के देवनगर चौराहे पर हुआ। मृतक की पहचान अनुज (28) निवासी दखिनवारा के रूप में हुई है. जबकि अनुज का साथी कुलदीप कुमार (30) और ट्राला चालक हंसराज निवासी राजापुर, रायबरेली गंभीर रूप से घायल हैं। उनके घरवालों को सूचना दी गई है.

Advertisement

सूचना पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. पुलिस घायलों को अस्पताल भेजा, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रॉला की रफ्तार काफी अधिक थी. ड्राइवर को झपकी आने से हादसा होने की आशंका है. हादसे में कई दुकान क्षतिग्रस्त हुई हैं. यदि दिन में हादसा होता तो जनहानि भी हो सकती थी.

इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि ट्रॉला को कब्जे में लिया गया है. अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements