चकरनगर: पारिवारिक विवादों से तंग आकर एक युवक ने डिभोली यमुना पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, राहतपुरा निवासी मुनेश यादव और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जिससे क्षुब्ध होकर मुनेश ने यह घातक कदम उठाया. घटना के समय नदी में पानी का स्तर अपेक्षाकृत कम था, जो मुनेश के लिए जीवनदान साबित हुआ. पुल के पास मौजूद नाविक संतोष कुमार ने युवक को नदी में कूदते देखा और बिना एक पल गंवाए खुद भी नदी में छलांग लगा दी. संतोष ने मुनेश को सुरक्षित बाहर निकाला और किनारे तक ले आए.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, उन्होंने तत्काल लवेदी थाना पुलिस को सूचित किया, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मुनेश को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया और परिजनों को सौंप दिया, टकरुपुरा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि मुनेश यादव अब पूरी तरह सुरक्षित हैं.
उन्होंने नाविक संतोष कुमार की बहादुरी और सूझबूझ की सराहना की, जिनकी त्वरित कार्रवाई से एक अनमोल जीवन बच गया, इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक तनाव और विवादों के गंभीर परिणामों को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने मुनेश के परिवार से आपसी मतभेदों को सुलझाने और शांतिपूर्ण जीवन जीने का आग्रह किया है।