उत्तर प्रदेश: मेडिकल स्टोर से दवा लेकर जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई युवक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आया था. दवा लेकर वापस जाते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पूरा मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मथुरा मार्ग का है जहां पर तिवारी सरिया सीमेंट के सामने घटना हुई, बताया जा रहा है कि केदारनाथ बेनी नगर गांव निवासी रहने वाला था. केदारनाथ अपनी बोलेरो को सड़क के किनारे खड़ी कर सड़क पार कर दूसरी तरफ मेडिकल स्टोर से दवा लेने गए थे दवा लेकर जब वह सड़क पर वापस अपनी बोलेरो की तरफ लौट रहे थे तभी लक्ष्मणपुर चौराहे की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि मौके पर लोगों की काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई ,केदारनाथ के साथ आए लोगों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया.

डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों के माने तो सड़क दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर ट्राली और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है, दर्दनाक सड़क हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisements