Vayam Bharat

Uttar pradesh: झूले से गिरकर युवक की हुई दर्दनाक मौत, हादसे के बाद नुमाईश में मची भगदड़…

 

Advertisement

हाथरस : हाथरस के सिकंदराराऊ में आयोजित हो रही हिंदू-मुस्लिम एकता सांस्कृतिक प्रदर्शनी में आसमानी झूले से गिरकर एक 30 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद नुमाइश में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.

बता दें यह हादसा हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के ईदगाह रोड पर आयोजित हो रही नुमाईश का है. बताया जा रहा आसमानी झूले पर काम लाइट मरम्मत कार्य कर रहा बुलंदशहर के खुर्जा निवासी 30 वर्षीय जितिन झूले से गिरकर घायल हो गया, आनन फानन में जितिन को बाइक की मदद सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

घटना के बाद झूलों को बंद कर दिया गया, लेकिन नुमाइश स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. मुख्य द्वार पर लगी बल्ली के कारण भगदड़ मचने पर लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पहले भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन इस बार की घटना ने इन लापरवाहियों को फिर उजागर कर दिया.

घटना के बाद आयोजकों और प्रशासन ने कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी. नुमाइश में सुरक्षा प्रबंधों की कमी और झूलों के रखरखाव को लेकर पहले भी शिकायतें की जा चुकी थीं. इस दुखद घटना ने प्रशासन और आयोजकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements