बरेली जिले से एक मामला सामने आया है जहां एक युवक ने आधी रात महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया मामले में पीड़िता ने आरोपी की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव की महिला ने बताया 17 सितंबर की रात करीब 12:00 बजे वह अपने दो बेटों के साथ घर में सो रही थी इसी दौरान गांव का ही एक युवक पुष्पेंद्र घर आया और उसने गलत नीयत से महिला को पकड़ लिया महिला के शोर मचाने पास लोग मौके पहुंचे जिसे देख आरोपी मौके से भाग गया घटना के समय महिला का पति घर पर नहीं था अगले दिन पति के आने पर महिला ने पूरी जानकारी दिया फिर थाने में मामले की शिकायत की, महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है.
थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गांव के एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और घर में जबरन घुसने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही आरोपी को पकड़कर जेल भेजा जायेगा.