Uttar Pradesh: इलाज कराने बहराइच जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के पयागपुर में बहराइच गोंडा राजमार्ग पर आज एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई.

युवक की पहचान गोंडा जिले के थाना कोडिया क्षेत्र के पकड़ी मोरीडीह निवासी सेवक पुत्र नागेश्वर के रूप की गई है युवक अपने इलाज के लिए बहराइच जा रहा था इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया आसपास मौजूद लोगों ने उसको एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रयागपुर पहुंचाया जहां पर डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर शरद भारती ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं हादसे में युवक के मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement