सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में दूध देने गए एक युवक पर बाइक सवार तीन बदमाशो ने रविवार रात फायर झोंक दिया. गोली युवक के कंधे व हथेली में लगी है. उसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर पहुंचाया. जहां से प्रथम उपचार कर डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है. बताया जा रहा है घायल युवक पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. घटना कादीपुर कोतवाली क्षेत्र की है.
दरअसल जानकारी के अनुसार अखंडनगर थाना क्षेत्र के उड़री गांव निवासी मोनू यादव पुत्र नान्हू यादव रविवार रात दूध देने के लिए घर से निकला था. जब वो कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर टैनी गांव के पास पहुंचा तो बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशो ने उस पर गोली दाग़ दी। गोली युवक के कंधे एवं हथेली में लगी है. बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर आपपास के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे. उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया.
सीओ कादीपुर विनय गौतम, इंस्पेक्टर एके सिंह और थाना प्रभारी अखंडनगर श्यामसुंदर ने पहुंचकर जांच की है. सूत्रों के अनुसार घायल युवक मोनू यादव के ऊपर 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिनमे कादीपुर में 3, अखण्डनगर में 2 व दोस्तपुर में 1 मुकदमा दर्ज है. पुलिस की शुरुआती जांच में रंजिश की बात सामने आ रही है.