Uttar Pradesh: हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, घर में मचा कोहराम

Uttar Pradesh: बरेली सड़क हादसे में घायल ड्राइवर ने इलाज के लिए दिल्ली ले जाते समय दम तोड़ दिया. जब इसका पता मृतक के परिजनों को चला तो घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना शाही के गांव दुता पट्टी निवासी 32 वर्षीय सोमपाल पुत्र जयचंद 19 मई को अपने रिश्तेदार मुनीलाल के साथ बाइक का पंचर सही कराने जा रहे थे. रास्ते में दोनों ने बैठे हुए थे. इस दौरान उन्हें तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिसमें सोमपाल और मुन्नीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार के लिए दोनों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर सोमपाल को शुक्रवार की शाम दिल्ली लेकर जा रहे थे झुमका चौराहे पर पहुंचे ही थे तो सोमपाल ने दम तोड़ दिया, जब इसका पता परिजनों को चला तो घर में कोहराम मर गया.

मृतक की पत्नी नन्ही देवी का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया.

Advertisements
Advertisement