Uttar Pradesh: अमेठी में देर रात प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा युवक अचानक ट्रेन के आगे कूद गया, हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक करवाई शुरू कर दी है.
दरअसल यह पूरा मामला रामगंज कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर प्रतापगढ़ रेलखंड स्थित रंगीन का पुरवा गांव के पास का है, जहां देर रात करीब 12 बजे त्रिशुंडी गांव का रहने वाला ऋतिक वर्मा पुत्र रजत वर्मा रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और अचानक जा रही ट्रेन के सामने कूद गया. घटना में ऋतिक के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई.
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक युवक जब रेलवे ट्रैक की तरफ जा रहा था, तो वह जोर-जोर से किसी महिला से बात कर रहा था. बात करने के दौरान उसका उस महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था और बात करते-करते ही युवक ट्रेन के आगे कूद गया.