बिजनौर: किरतपुर क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। ग्राम हैबतपुर निवासी 20 वर्षीय प्रशांत की अग्निवीर भर्ती की तैयारी के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार सुबह वह अकेले दौड़ लगा रहा था, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.
आनन-फानन में उसे किरतपुर के कल्याणी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया.
तीन बहनों में इकलौता भाई था
प्रशांत राम डिग्री कॉलेज में बीए फाइनल का छात्र था। वह पिछले पांच वर्षों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। आगामी 20 अगस्त को उसकी अग्निवीर भर्ती परीक्षा होनी थी। इसके लिए वह रोज़ाना पांच किलोमीटर से अधिक दौड़ता था। लेकिन मौत वाले दिन वह केवल 800 मीटर ही दौड़ पाया और गिर पड़ा.
संयोग से प्रशांत का जन्मदिन 15 अगस्त को ही था और उसी दिन उसकी मौत भी हो गई. वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। सभी बहनों की शादी हो चुकी है। परिवार का मानना है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हुई.
आमतौर पर प्रशांत अपने दोस्तों नितुल, तरुण, प्रिंस और निखिल शर्मा के साथ दौड़ लगाता था, लेकिन उस दिन बारिश के कारण उसके दोस्त नहीं आ पाए. युवक की अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.