Uttar Pradesh: ट्रैक्टर- ट्रॉली की टक्कर से साइकिल सवार युवक की हुई मौत, चालक हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा क्षेत्र में में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी.

Advertisement

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, वही हादसे के बाद मौके से चालक फरार हो गया, पुलिस ने युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार युवक धनंजय उर्फ दिव्यांशु को टक्कर मार दी जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया , जिस पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वही हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है, पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है,युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements