Uttar Pradesh: बाइक से जा रहा युवक चीनी मांझे से हुआ घायल, चेहरे पर आए कई टांके

बरेली में चौपाल पुल पर चीनी मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया उसके चेहरे पर गहरे घाव हो गए राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसके चेहरे पर 10 टांके आए हैं.

जिले में चीनी मांझे से पतंगबाजी हादसा का सबब बनता जा रहा है. शनिवार सुबह किला क्षेत्र का एक युवक चौपाल पुल पर चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया उसकी नाक और आंख के पास घाव हो गया. कुंवरपुर मोहल्ले के निवासी 28 वर्षीय उदित नारायण सुबह जन्माष्टमी पर पड़ोस के मंदिर की सजावट का सामान खरीदने चौपाल ओवर ब्रिज से चौकी चौराहे की तरफ जा रहे थे इसी वक्त उनकी मोटरसाइकिल पर चीनी माझा गिर गया. मांझे से उदित की नाक आंख और चेहरे पर कई अन्य जगह कट के निशान लग गए हड़बड़ी में उदित बाइक समेत पुल पर ही गिर गए उनको काफी खून निकल रहा था राजगीरों ने उन्हें उठाकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचा उनके चेहरे पर और नाक पर डॉक्टर ने 10 टांके लगाए हैं.

आपको बता दें जानलेवा चीनी मांझे से जिले में पहले कई मौतें हो चुकी हैं उसके बाद भी चीनी मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है. अब देखना है कि अधिकारी इस घटना के बाद क्या कार्रवाई करते हैं.

Advertisements
Advertisement