अमेठी: पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर युवक की हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें युवक की प्रेमिका का भाई और एक अन्य युवक भी शामिल है. दोनों आरोपियों के साथ एक तमंचा और खोखा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने बताया कि विगत 10 दिसंबर को जामो थाना के जोरावरपुर मठिया कल्याणपुर निवासी रजनीश कुमार मिश्र द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि उसका पुत्र संजीव मिश्र 09 दिसम्बर को भवन शाह पुर निवासी अनुज सिंह के यहां शादी में गया था. रात में शादी से वापस नहीं लौटने पर संजीव मिश्र को फोन लगाये तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. 10 दिसंबर की सुबह करीब 08:30 बजे गांव वालों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि संजीव मिश्र की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव संतोष तिवारी के खेत में फेंक दिया है. संजीव के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे. अगले दिन पुलिस ने अभियुक्त आदित्य मिश्रा पुत्र रमेश कुमार निवासी राजामऊ थाना जामो को कल्यानपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया. इसके साथ ही दूसरे अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी जामो को बाबूपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया.