Uttar pradesh: पत्नी को बुलाने ससुराल पहुंचे युवक ने ब्लेड से काट लिया खुद का गला, हालात गंभीर

 

Advertisement

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अपनी पत्नी को लेने हाथरस पहुंचे युवक ने पत्नी द्वारा साथ चलने से मना करने पर ब्लेड से अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने तुरंत उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया.

घटना हाथरस जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के सामने की है, जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के चरोरा गांव निवासी राहुल अपनी पत्नी सोनम को बुलाने के लिए हाथरस के नगला चोखा अपनी ससुराल आया हुआ था. जब पत्नी सोनम ने राहुल के साथ जाने से मना कर दिया, तो दोनों के बीच विवाद हो गया और गुस्से में आकर राहुल ने हाथरस बस स्टैंड पहुंचकर ब्लेड से अपना गला काट लिया.

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल राहुल को आनन-फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया, पुलिस ने तुरंत उसके परिजनों और ससुराल पक्ष को घटना की जानकारी दी.

सूचना पाकर राहुल की पत्नी सोनम अपनी मां के साथ जिला अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों ने राहुल का इलाज शुरू कर दिया है, फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisements