Uttar Pradesh: घर से काम पर निकले युवक की ट्रेन की चपेट मे आने से हुई मौत, घर में मचा कोहराम

बरेली घर से काम पर निकले युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

थाना शाही क्षेत्र के रसोईया गांव निवासी 26 वर्षीय रमेश की भिटौरा स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के साले सूरज ने बताया कि वह रोज की तरह आज बरेली काम करने के लिए जा रहे थे इसी दौरान भिटौरा स्टेशन के नजदीक हादसा हो गया जिसमें रमेश ट्रेन से कट गए हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. जब परिजन मौके पहुंचे और रमेश का शव देखा तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि रमेश की शादी एक महीने पहले हुई थी वह प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था अचानक उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisements