हैदरगढ़, बाराबंकी: सुबेहा थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में मंगलवार को गांव के बाहर स्थित तालाब में मछली पकड़ने गए 40 वर्षीय गंगा बक्स सिंह की डूबने से मौत हो गई.
घटना सुबह 11 बजे की है. गंगा बक्स सिंह तालाब में मछली पकड़ रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए.
ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटी कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव बाहर निकाला गया. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के परिवार में 15 वर्षीय मंगल, 10 वर्षीय कौशल और 16 वर्षीय एक बेटी है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार की आजीविका पर संकट आ गया है। घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने बताया कि शव को पी एम के लिए भेजा जा रहा है.