Uttar Pradesh: श्रावस्ती में पालतू मवेशी को चराने गए युवक की राप्ती में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा हाहाकार

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है भिनगा थाना क्षेत्र के एकघरवा निवासी एक युवक गाय चराने राप्ती नदी के किनारे गया था. इस दौरान गाय नदी में उतर गई. गाय को निकालने के प्रयास में युवक नदी में डूब गया. मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने कड़ी मेहनत से शव को नदी से बाहर निकाला. शव को भिनगा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.

Advertisement

पूरा मामला भिनगा क्षेत्र के ग्राम एकघरवा निवासी सूरज (18) गाय चराने राप्ती नदी के किनारे गए थे. गाय को नदी से बाहर निकालने के लिए सूरज भी नदी में उतर गए. इस दौरान नदी में पानी अधिक होने व बहाव तेज होने के कारण वह डूब गए. वहां मौजूद चरवाहों की सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने स्थानीय गोताखोर के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद सूरज के शव को नदी से बाहर निकलवाया, मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंची भिनगा पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के चलते पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements