उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है खेरी घाट थाना क्षेत्र के बरदहा कला ग्राम पंचायत के लोनियन पुरवा निवासी मन्नू लाल चौहान शनिवार सुबह मकई के खेत में पानी लगाने गए थे दोपहर के बाद खेत में उनका शव मिला. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई मृतक के पर जांघ, कान और सीने पर जलने के निशान पाए गए हैं सूचना मिलते ही मौके पर उप निरीक्षक राम प्रवेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
मृतक की पत्नी चमेली देवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में करंट लगने से मौत की आशंका जताई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
थाना प्रभारी जयदीप कुमार दुबे के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा मृतक के परिवार में दो बेटे दिलीप और सूरजभान तथा तीन बेटियां सीमा, सोना और सुंदरी बड़े बेटे दिलीप और बड़ी बेटी सीमा विवाहित है युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.