उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर शौच के लिए नहर के किनारे गए युवक का पैर फिसलने से नहर में डूब गया था इसका शव कुछ दूरी पर नहर से बरामद किया गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
नानपारा क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर ब्लॉक के निकट की है घटना लोग स्तब्ध रह गए जब सुना सरयू नहर में उतराता मिला है युवक का शव, लोगों का जमावड़ा लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने संवैधानिक कार्यवाही पूर्ण की है. खबर के मुताबिक खैरीघाट थाना क्षेत्र निहित शिवपुर ब्लॉक मुख्यालय के पास दोपहर लगभग 12 बजे सरयू नहर में लोगों ने एक युवक का शव उतराता हुये देखा। सुनकर इलाके मे सन्नाटा छा गया.
सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे उप निरीक्षक राम प्रवेश यादव ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. मृतक युवक की पहचान बसंतापुर ग्राम पंचायत के छीटनपुरवा गांव निवासी 20 वर्षीय रामू पुत्र बुधराम के रूप में हुई. मृतक के पिता बुधराम ने बताया कि सरयू नहर के समीप सुबह रामू शौच के लिए गया था। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया.
मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था. छोटा भाई दिव्यांग है, तीन बहन हैं. थानाध्यक्ष राशिद अली खान ने बताया कि संवैधानिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.