Uttar Pradesh: पांच साल की बच्ची के साथ युवक ने की दरिंदगी, बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती

 

बरेली एक गांव में अठाईस साल के युवक ने पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी तीन बच्चों का पिता है पीड़ित बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव में बुधवार दोपहर 12:00 बजे 5 वर्षीय बच्ची अपने सात साल के भाई के साथ खेल रही थी इसी दौरान आरोपी मुकेश यहां आया मुकेश ने बच्ची और उसके भाई को दुकान से सोया का पैकेट खरीद कर दिया इसके बाद बच्ची का भाई घर चला गया. मुकेश बच्ची को और सोया देने के बहाने से अपने साथ ले गया वहां उसने बच्ची से दुष्कर्म किया बच्ची के रोने पर किसी की आहट सुनकर भाग खड़ा हुआ बच्ची रोती हुई घर पहुंची तो गुप्तांग और कपड़ों में खून देखकर उसकी मां सब माजरा समझ गई बच्ची के भाई ने भी बता दिया कि, मुकेश अंकल बहन को अपने घर ले गए थे तब बच्ची की मां ने परिवार के साथ भोजीपुरा थाने में जाकर मामले में तहरीर दी.

घटना की सूचना पर थाने पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में ले लिया रिपोर्ट दर्ज करने से पहले ही बच्ची को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया गया.

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि घटना के बारे में भोजीपुरा के प्रभारी निरीक्षक से जानकारी की गई है उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई है पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है बच्ची की हालत ठीक है.

पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी की छवि मोहल्ले में अच्छी नहीं है उसने कुछ साल पहले बिहार की महिला से शादी की है उसके दो बच्चे पहले से हैं हाल ही में उसकी पत्नी ने तीसरे बच्चों को जन्म दिया है, आरोपी की पत्नी अपने ससुर के घर पर थी आरोपी अपने छोटे से घर में अकेला रह रहा था इसी दौरान वह बच्ची को अपने घर ले गया.

Advertisements