Uttar Pradesh: सहारनपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच

Uttar Pradesh: सहारनपुर में नकुड़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.

आत्महत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है. रसूलपुर निवासी बिलाल (24) पुत्र नवाब ने देर रात किसी समय अपने कमरे में पंखे के कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आज सुबह जब काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नही आया तो परिजनों ने जाकर देखा तो उसका शव छत में लगे कुंडे से लटका हुआ था.

परिजनों ने शव को नीचे उतारकर चिकित्सक को दिखाया, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. आत्महत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है. मृतक की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी तथा उसका एक तीन वर्ष का बेटा है.

 

Advertisements